24 डिब्बे की एक्सप्रेस ट्रेन की कीमत कितनी होती है | GK IN HINDI
यह सवाल अक्सर मासूम बच्चे करते हैं। कुछ बच्चे अपने पापा से ट्रेन खरीदने की जिद करने लगते हैं। परिवार के दूसरे लोग बच्चों को समझा देते हैं कि ट्रेन बहुत महंगे आती है और तब बच्चे को पहली बार पता चलता है कि दुनिया में कुछ तो ऐसा है जो उसके पापा नहीं खरीद सकते। भले ही बाजार में ट्रेन बिकाऊ ना हो लेकिन क्या कभी आपने जानने की कोशिश की है कि एक ट्रेन की कीमत कितनी होती है। आइए जानने की कोशिश करते हैं:
रेल का इंजन की लागत कितनी होती है
महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट एवं ब्लॉगर श्री दिनेश सांखला बताते हैं कि रेल के इंजन भारत में बनाए जाते हैं इसलिए इनकी लागत काफी कम होती है। एक इंजन लगभग ₹20 करोड़ में बनकर तैयार हो जाता है। जो बड़े आराम से किसी भी यात्री वाहन या मालगाड़ी को खींच पाने के लिए सक्षम होता है।

ट्रेन के एक कोच की लागत
जहां तक कोच की बात करे तो यह यात्रियों की सुविधा के अनुसार अलग-अलग प्रकार से बनाये जाते है। जैसे कुछ कोच स्लीपर होते है कुछ वातानुकूलित तो कुछ जनरल होते है। हालाकि इनकी कीमत में ज्यादा अंतर नहीं होता है क्योंकि इनकी साइज एक जैसी ही होती है लेकिन इनके अंदर मिलने वाली सुविधा अलग अलग होती हैं। एक कोच को बनाने की औषध लागत 2 करोड़ रूपये आती है।

24 डिब्बे वाली एक्सप्रेस ट्रेन की कीमत
Express Train में अधिकतम 24 डिब्बे होते हैं इस हिसाब से देखा जाए तो 24 डिब्बों की कीमत 2 करोड़ प्रति कोच के हिसाब से 48 करोड़ होती है। वहीं इसमें इंजन की कीमत जो 20 करोड़ है इसको जोड़ दिया जाए तो एक्सप्रेस की कीमत 68 करोड़ हो जाती है। अब यदि आप इस के बाजार में लिखी बात करेंगे तो यह लगभग 150 करोड़ हो जाएगा। क्योंकि 68 करोड रुपए ट्रेन की लागत है। करीब इतना ही टैक्स भी लगेगा। और फिर कारखाने का मुनाफा भी तो है।


Comments